अम्ल तथा भस्म की शक्ति
प्रबल और दुर्बल अम्ल
अम्ल के जलीय विलयन में अम्ल द्वारा प्रदत्त हाइड्रोजन आयनों की मात्रा से उसकी अम्लीय शक्ति का निर्धारण होता है।
वे अम्ल जो जल में घुलकर लगभग पूर्णतः आयनित होकर हाइड्रोजन आयन (H+) प्रदान करते हैं, प्रबल अम्ल (strong acids) कहलाते हैं। उदाहरण के लिए, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI), नाइट्रिक अम्ल (HNO3) और सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) प्रबल अम्ल हैं।
