एक चोर दुकान से 100 का नोट चुराता है और उसी दुकान से 70 रुपये का समान खरीदता है उसी 100 के नोट से और दुकानदार उसे 30 रुपये वापस करता है तो दुकानदार को कितने का घाटा हुआ?

हल:- एक आदमी 100 रुपये लेकर दुकान गया answer
  • चोर जब दुकान से 100 रुपया चुराता है, तब दुकानदार को 100 रुपया का घाटा होता है ।
  • इसके बाद जब चोर दुकान से समान लेता है उस समय नातो दुकानदार को घाटा लगता है और नाही चोर को घाटा लगता है । क्योंकि चोर 70 का समान खरीदता तथा चोर दुकानदार को वही 100 का नोट देता है और उसी 100 के नोट मे से दुकानदार 70 रुपया काट कर 30 रुपया लौटा देता है। 
  • तो इसका मतलब ये हुआ कि दुकानदार को सिर्फ 100 रुपया का घाटा लगता हैं ।

0/Post a Comment/Comments