उत्तर- यदि हमारा घर स्वच्छ है किंतु पास-पड़ोस स्वच्छ नहीं है तो हम स्वस्थ नहीं रह सकते हैं। हम अपनी व्यक्तिगत सफाई तथा घरों की सफाई इसलिए करते हैं जिससे हम रोग कारक सूक्ष्म जीवों तथा संक्रमण के अन्य कारणों से मुक्त रहें। किंतु पास-पड़ोस स्वच्छ न होनें से (i) वायु द्वारा, (ii) मक्खी, मच्छर आदि कीटों द्वारा तथा (iii) हमारे घर से बाहर आने-जाने के कारण ये सूक्ष्म जीव जो कि संक्रमण के कारण होते हैं, हमारे घरों में भी प्रवेश करते हैं तथा हमें स्वस्थ नहीं रहने देते।