उत्तर- सामुदायिक और व्यक्तिगत स्वास्थ्य दोनों ही अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। हम स्वच्छ रहकर, घर साफ रखकर और संतुलित आहार लेकर व्यक्तिगत स्वास्थ्य बनाए रखते हैं। स्वस्थ अवस्था में बने रहने के लिए व अन्य क्रियाकलापों के लिए स्वस्थ पर्यावरण मिलना चाहिए। यदि आप व्यक्तिगत स्वच्छता आदि के कारण स्वस्थ हैं। परंतु आपके चारों ओर का वातावरण गंदा तथा प्रदूषित है अथवा रोग फैलाने वाले सूक्ष्म जीवों से भरा है तो ये सूक्ष्म जीव आपके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करेंगे तथा व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने पर भी आप स्वस्थ नहीं रह सकेंगे। अतः व्यक्तिगत मानसिक, शारीरिक, जैविक और सामाजिक स्थिरता हेतु सामुदायिक स्वस्थ वातावरण आवश्यक है।