उत्तर- यदि हमारे कपड़े ठीक ढंग से न धुले हों तथा अधिक समय तक स्नान न करें तो कपड़ों तथा शरीर से दुर्गंध आने लगती हैं यह दुर्गंध सूक्ष्म जीवाणुओं की वृद्धि के कारण उत्पन होती है। सूक्ष्म जीवों से भोजन भी संक्रमित हो जाता है। सूक्ष्म जीवों के दुष्प्रभावों से बचने के लिए हमें प्रतिदिन स्वच्छ जल से नहाना चाहिए, अच्छी तरह से धुले हुए स्वच्छ कपड़े धारण करने चाहिए, बर्तनों को साफ रखना चाहिए, भोजन तथा अन्य खाद्य पदार्थों को ढंककर रखना चाहिए। मलमूत्र त्याग करने के बाद हाथों को साबुन से अवश्य धोना चाहिए। ऐसा न करने से सूक्ष्म जीवों की वृद्धि हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करेगी।