उत्तर 👉 ऑक्सीकरण एवं अवकरण अभिक्रियाएँ (oxidation- reduction reactions) एक विशेष प्रकार की रासायनिक अभिक्रियाएँ हैं जो सदैव साथ-साथ होती हैं। ये रेडॉक्स अभिक्रियाएँ (redox reactions) भी कहलाती हैं। रसायनशास्त्र के अध्ययन में इन दोनों प्रकार की अभिक्रियाओं का ज्ञान आवश्यक है।
ऑक्सीकरण
ऑक्सीकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें किसी तत्त्व या यौगिक से ऑक्सीजन का संयोग या किसी यौगिक से हाइड्रोजन का निष्कासन होता है।
किसी तत्त्व से ऑक्सीजन का संयोग - (i) कार्बन को वायु या ऑक्सीजन में जलाने पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनती है।
C + O2 → CO2
इस अभिक्रिया में कार्बन से ऑक्सीजन का संयोग होता है। अतः, यह ऑक्सीकरण अभिक्रिया है। इसमें कार्बन का ऑक्सीकरण होता है।
(ii) गंधक को वायु में जलाने पर सल्फर डाइऑक्साइड गैस बनती है।
