उत्तर 👉 वैसी रासायनिक अभिक्रियाएँ जो प्रकाश की उपस्थिति में घटित होती हैं, प्रकाश-रासायनिक अभिक्रियाएँ, (photochemical reactions) कहलाती हैं।
उदाहरण (i) हाइड्रोजन और क्लोरीन गैसों के मिश्रण को अँधेरे में रखने पर उनके बीच कोई अभिक्रिया नहीं होती, किंतु उस मिश्रण को सूर्य के प्रकाश में रख देने पर वे परस्पर संयोग करके हाइड्रोजन क्लोराइड बनाती हैं।
