रासायनिक समीकरण को अधिक उपयोगी बनाना

Satyam yadav
0

उत्तर⇒रासायनिक समीकरणों की सीमाओं को दूर करने के लिए समीकरण को अधिक उपयोगी बनाने का प्रयास किया जाता है।


1. अभिकारकों एवं प्रतिफलों की भौतिक अवस्था की जानकारी - अभिकारकों और प्रतिफलों की भौतिक अवस्था की जानकारी उनके संकेतों/सूत्रों के ठीक आगे कोष्ठक में ठोस के लिए 's', द्रव के लिए '1' एवं गैस के लिए 'g' लिखकर किया जाता है। इसी प्रकार, पदार्थ के जलीय विलयन के लिए 'aq' अंकित किया जाता है। यथा,


CaCO3(s) → CaO(s) + CO2(g) Zn(s) + H₂SO₄(aq) → ZnSO4(aq) + H2(g)


2. ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रियाओं की जानकारी -

रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप उत्सर्जित या अवशोषित ऊष्मा की जानकारी ऊष्मा-रासायनिक समीकरण के द्वारा दी जाती है। ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया के लिए समीकरण के दायीं ओर + ऊष्मा तथा ऊष्माशोषी अभिक्रिया के लिए समीकरण के बायीं ओर + ऊष्मा लिख दिया जाता है। यथा,

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !