नेफ्रॉन को डायलिसिस थैला क्यों कहते हैं ?
उत्तर:– नेफ्रॉन को डायलिसिस थैला इसलिए कहा जाता है क्योंकि नेफ्रॉन की प्यालेनुमा संरचना बाऊमैन संपुट में स्थिर कोशिका गुच्छ की दीवारों से रक्त छनता है। रक्त में उपस्थित प्रोटीन के अणु बड़े होने के कारण छन नहीं पाते तथा ग्लूकोज और लवण के अणु छोटे होने से छन जाते हैं। इस प्रकार नेफ्रॉन डायलिसिस थैली के समान कार्य करती है।

