PH तथा हाइड्रोजन आयन (H+) सांद्रण अम्ल तथा भस्म कितने प्रबल ?
नशास्त्र 2
साधारण सूचक द्वारा अम्ल तथा भस्म की पहचान तो हो जा सकती है, लेकिन यह कदापि नहीं कहा जा सकता कि अम्ल या भस्म कितने प्रबल हैं। अम्ल की शक्ति उसके H+ आयन प्रदान करने की क्षमता पर निर्भर करती है। अतः, किसी विलयन की अम्लीय शक्ति उसमें उपस्थित H+ आयन पर निर्भर करती है। किसी विलयन में H' आयन सांद्रण के निर्धारण के लिए सोरेसन (1909) ने एक स्केल दिया जिसे pH स्केल कहा जाता है।
