इतिहास के अध्ययन में तिथि का क्या महत्त्व है?
उत्तर:-इतिहास के अध्ययन में तिथि का काफी महत्व है तिथि द्वारा ही पहले और बाद की घटनाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया जा सकता है तथा घटनाओं की विशेषताओं के बारे में जान सकते हैं। कुछ घटनाओं की तिथि निश्चित होती है जैसे किसी राजा का राज्य अभिषेक, उसके द्वारा लड़ी गई लड़ाई, किसी कानून का पारित होना आदि कुछ कुछ क की तिथि तय करना कठिन होता है जैसे कृषि का विकास, औद्योगिक औद्योगिक विकास, सामाजिक धार्मिक परिवर्तन या भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन। आरंभ में इतिहास लेखन केवल राजाओं के इर्द-गिर्द केंद्रित था तब उनसे जुड़ी सभी घटनाओं की तिथियों पर विशेष बल दिया जाता था बाद मैं इतिहासकारों की अभिरुचि मनुष्य के विभिन्न क्रियाकलापों में बड़ी इस कारण तिथियों के महत्व में भी परिवर्तन आया था।