किन घटनाओं से यूरोप में आधुनिकता आई?
उत्तर:-15वीं सदी में पुनर्जागरण और धर्मसुधार जैसी घटनाओं ने यूरोप को आधुनिक बनाया। सामंतवाद पर आधारित राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था, अंधविश्वास, असहिष्णुता, रूढ़िवादी धारणाओं, धार्मिक आडंबर आदि पर इन घटनाओं के प्रभाव से लोगों ने प्रश्न करना आरंभ किया। मध्यकालीन विचारधारा के स्थान पर वैज्ञानिक पद्धति, तर्क, विचार-विमर्श, पर्यवेक्षण एवं प्रयोग के द्वारा नई व्यवस्था स्थापित की गई। यूरोप अंधकार और पिछड़ेपन से बाहर निकलकर आधुनिकता की ओर अग्रसर हुआ।