परासरण नियमन किसे कहते हैं ? मनुष्य में यह किस प्रकार संपन्न होता हैं?
उत्तर- शरीर में पानी और आयनिक संतुलन के उचित स्तर को बनाए रखने की प्रक्रिया को परासरण नियमन कहते हैं। मनुष्यों में यह प्रक्रिया गुर्दों के द्वारा होती है। विभिन्न स्थानों पर रहने वाले जीव-जंतुओं में इसकी दर बदलती रहती है। पानी में रहने वाले जीव शरीर से पानी को शीघ्रता से उत्सर्जित करते हैं पर रेगिस्तानी जीव ऐसा जल्दी-जल्दी नहीं करते।

