कार्यकलाप
एक साफ एवं सूखे कोणीय फ्लास्क में 5g नमक लें। चित्रानुसार (चित्र 2.3) उपकरण सजाएँ। थिस्लकीप द्वारा कुछ सांद्र H2SO4 नमक पर डालें। अभिक्रिया के फलस्वरूप HCI गैस निकलती है जो U-नली में रखे अनार्द्र CaCl₂ से प्रवाहित होकर निकासनली से शुष्क HCI गैस के रूप में बाहर निकलती है। इस शुष्क गैस का प्रभाव शुष्क नीले लिटमस एवं आर्द्र नीले लिटमस पत्र पर देखें।
इस शुष्क HCI गैस का शुष्क नीले लिटमस पत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, परंतु यह आर्द्र नीले लिटमस पत्र को लाल रंग में परिवर्तित कर देता है।
शुष्क HCI गैस