आहेनियस द्वारा अम्ल एवं भस्म की परिभाषा
अम्ल वह पदार्थ है जो जल में घुलकर हाइड्रोजन आयन (H*) देता है। जैसे-HCI, H₂SO₄, HNO3, CH,COOH आदि अम्ल है, क्योंकि ये जल में घुलकर हाइड्रोजन आयन (H+) प्रदान करते हैं।
HCI H₂O → H+ + Cl
HNO3 H2O → H+ + NO
H2SO4 H2O → 2H+ + SO 2-
CH3COOH H2O → H+ + CH3COO
H2CO3 H2O → 2H+ + CO 2-
H3PO4 H2O →3H+ + PO 3-
याद रहे, जलीय विलयन में H+ आयन स्वतंत्र रूप से विद्यमान नहीं होते बल्कि H' आयन जल (H₂O) के अणु से जुड़कर H3O+ (हाइड्रोनियम आयन) बनाते हैं।
H+ + H2O H3O+
H+ + X H जल H हाइड्रोनियम आयन
प्रोटॉन