अम्ल तथा भस्म के आयनिक विवरण
सभी अम्ल, भस्म तथा लवण के जलीय विलयन विद्युत का संचालन करते हैं, जिन्हें हम विद्युत-अपघट्य (electrolyte) कहते हैं, जैसे हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, सोडियम हाइड्रॉक्साइड, सोडियम क्लोराइड आदि। वैसे यौगिक जिनके जलीय विलयन विद्युत का संचालन नहीं करते वे विद्युत-अनपघट्य (nonelectrolyte) कहलाते हैं यथा ऐल्कोहॉल, ग्लूकोस, यूरिया आदि। अम्ल, भस्म तथा लवण के जलीय विलयन में उपस्थित आयन ही विलयन से होकर विद्युत-धारा के संचालन के लिए उत्तरदायी होते हैं।
कार्यकलाप
एक बीकर में तनु HCI का विलयन लें तथा इसमें धातु के दो इलेक्ट्रोड डालें। चित्रानुसार सर्किट (circuit) जोड़कर बिजली की धारा प्रवाहित करें (चित्र 2.2)। बिजली की धारा प्रवाहित करते ही बल्ब जलने लगता है। इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि बिजली की धारा विलयन से होकर प्रवाहित हो रही है। अतः, HCI अम्ल विद्युत का सुचालक होता है।