कंपोस्ट क्या है? इसके दो उपयोग लिखिए |
उत्तर:- एक प्रकार की खाद है जो जैविक पदार्थों के अपघटन एवं पुनःचक्रण से प्राप्त की जाती है। यह जैविक खेती का मुख्य घटक है।
कम्पोस्ट (i) इसके अपघटन द्वारा पौधों को सभी पोषक तत्व प्राप्त हो जाते हैं। (ii) अपघटन में उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड मृदा जल में घुलकर कार्बोनिक अम्ल बनाती है जो अनेको लवणों को घोल कर पौधों को प्रदान करता है ।