यदि एक ऐमीटर को समांत्र क्रम में जोड़ा जाए तो उसकी कुड्ली (coil) के जल जाने का खतरा रहता है। क्यों ?
उत्तर- दो यक्तियों को किसी विद्युत् परिपथ् में समांतरक्रम में जोड़ने पर कम प्रतिरोधवाली युक्ति से अधिक् धारा प्रवाहित होती है। चकि ऐमीटर का प्रतिरोध बहुत कम. होता है, इर इसलिए किसी यक्ति के साथ डैसे समांतरक्रम में में जोड़ने पर परिपैथ की लगभग कल् धारा ऐमीटर से होकर प्रवाहित होती है। इसके कारण उत्पन्न अत्यधिक ऊष्मा से उसकी कुंडली के जल जाने का खतरा होता है।
