दहन

Satyam yadav
0

उत्तर⇒किसी पदार्थ के ऑक्सीजन में जलने पर ऊष्मा और प्रकाश उत्पन्न होते हैं। जलने की इस क्रिया को दहन कहते हैं।

उदाहरण (1) कार्बन को वायु में जलाने पर कार्बन डाइऑक्साइड बनता है। इसमें ऊमा और प्रकाश भी उत्पन्न होते हैं। C+O₂CO₂ + ऊष्मा + प्रकाश

(ii) वायु में गंधक (S) को जलाने पर सल्फर डाइऑक्साइड बनता है तथा ऊष्मा और प्रकाश भी उत्पन्न होते हैं। S+O2→SO₂+ ऊमा + प्रकाश

दहन में जो पदार्थ जलता है, उसे दहनशील या ज्वलनशील (combustible) कहते हैं।

कुछ ऐसे भी पदार्थ है जो जलते नहीं है, जैसे-ईट, पत्थर, बालू आदि। ये पदार्थ अदहनशील या अज्वलनशील (noncombustible) कहलाते हैं।

ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में दहन- यद्यपि दहन की क्रिया प्रायः वायु या ऑक्सीजन की उपस्थिति में होती है, लेकिन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भी दहन संभव है।

उदाहरण - (i) मैग्नीशियम धातु नाइट्रोजन में जलकर मैग्नीशियम नाइट्राइड बनाती है। इस प्रक्रिया में ऊष्मा और प्रकाश भी उत्पन्न होते हैं। 3Mg+N₂→ Mg3N₂ + ऊष्मा + प्रकाश

(ii) एक जलती हुई मोमबत्ती को क्लोरीन गैस से भरे गैस जार में ले जाने पर मोमबत्ती जलती रहती है तथा कास्ना धुओं निकलता है। इसमें मोमबत्ती का दहन क्लोरीन की उपस्थिति में होता है। C2H2 + 26Cl2→25C + 52HCI

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !