उत्तर-मधुमक्खी पालन निम्न कारणों से एक अच्छा उद्यम माना जाता है-
(i) शहद का उपयोग सर्वत्र होता है।
(ii) मधुमक्खी पालन में पूँजी निवेश कम होता है और यह किसानों को धनार्जन का एक अतिरिक्त साधन उपलब्ध कराता है।
(iii) शहद के अलावा इससे मोम का भी उत्पादन होता है जो कई औषधियों के बनाने में उपयोगी है।
(iv) यह कृषि क्षेत्रों पर ही चलाया जा सकता है और किसी स्थान विशिष्ट की आवश्यकता नहीं होती।

