क्षयरोग के रोकथाम:–

Gyanendra Singh
0

उत्तर: (i) क्षयरोग को फैलने से रोकने के लिए सबसे पहले रोगी को परिवार के अन्य सदस्यों विशेषकर बच्चों से अलग रखना चाहिए।

(ii) रोगी को यत्र-तत्र थूकते या खाँसते समय निकलनेवाले कफ को फेंकने से रोकना चाहिए। खाँसते समय रोगी को रूमाल या हाथ से मुँह ढँककर रखना चाहिए।

(iii) वर्तमान में ऐंटिबायोटिक दवा के सेवन से क्षयरोग का उपचार संभव हो गया है। परंतु, इसके लिए दवा की पूरी मात्रा एक निश्चित अवधि तक खाना अनिवार्य होता है। इसको ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों ने टी०बी० की चिकित्सा करानेवाले रोगियों के लिए एक योजना बनायी है, जो DOTS (directly observed treatment, short-course) कहलाता है। अतः, चिकित्सा के लिए योग्य डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

(iv) भविष्य में रोग होने की संभावना से बचने के लिए शिशुओं को BCG (bacille Calmette-Guérin) का टीका लगवाना चाहिए।

(v) इस रोग के नियंत्रण के लिए आम व्यक्तियों को टी०बी० रोग के लक्षण, उनके रोकथाम के उपाय तथा रोग के उपचार की जानकारी के प्रति जागरूक करना अनिवार्य है। इसके लिए प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व टी०बी० दिवस (World TB Day) मनाया जाता है। इस दिवस का एक नारा है - KNOW TB NO TB, अर्थात टी०बी० न हो इसके लिए टी०बी० को जानो।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !