क्षयरोग का लक्षण:–

Gyanendra Singh
0

 उत्तर: (i) सामान्यतः हलका बुखार होना, लगातार खाँसी आना, खाँसते समय कफ या बलगम के साथ रक्त निकलना तथा रात में शरीर से पसीना निकलना क्षयरोग के प्रमुख लक्षण हैं।

(ii) रोग के शीघ्र उपचार न होने पर भूख लगना सामान्य से कम हो जाता है जिससे शरीर का वजन लगातार घटते जाता है।

(iii) इस रोग के लक्षण धीरे-धीरे प्रकट होते हैं। करीब 3 महीने से ज्यादा खाँसी के साथ-साथ हलका बुखार रहना इस रोग के प्रारंभिक लक्षण हैं। रोग पुराना होने पर कफ के साथ रक्त निकलता है। सीने में दर्द रहता है तथा चलने पर रोगी हाँफने लगता है।

(iv) बच्चों में टी०बी० रोग होने पर अन्य लक्षणों के अतिरिक्त लसीका गाँठों (lymph nodes) में सूजन हो जाती है।

(v) किसी व्यक्ति को टी०बी० होने की सही जानकारी उसके कफ या बलगम की जाँच, सीने का X-ray तथा त्वचा के टिउबरकुलीन जाँच से ही होती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !