कोशिका अंगक को देखने के लिए विशिष्ट अभिरंजक तथा इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की मदद से अति उच्च आवर्धन की जरूरत होती है। जबकि, हम अपने प्रयोगशाला में कोशिकाओं का अवलोकन संयुक्त सूक्ष्मदर्शी (compound microscope) में की गई व्यवस्था के आवर्धन पर ही कर पाते हैं।

