स्क्लेरेनकाइमा या दृढ़ोतक की विशेषताएँ:–

Gyanendra Singh
0

 उत्तर: 1. दृढ़ोतक मोटी कोशिकाभित्ति वाली मृत कोशिकाओं की बनी होती है।

2. कोशिकाएँ सामान्यतः अंडाकार तथा बहुभुजी (polygonal) या विभिन्न आकार की होती हैं।

3. परिपक्व होने के बाद इनकी कोशिकाएँ मृत हो जाती हैं। कोशिका में जीवद्रव्य (protoplasm) नहीं होती है अथवा अत्यंत कम होती है। न्यूक्लियस अनुपस्थित होता है।

4. कोशिकाएँ एक-दूसरे से पूर्णतः सटी रहती हैं, अतः अंतरकोशिकीय स्थान नहीं होता है।

5. ये पादपों को मजबूती, कठोरता, दृढ़ता एवं यांत्रिक सहायता प्रदान करती हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !