ऐमीटर एवं वोल्टमीटर के उपयोग बताएँ।
उत्तर- जिस यंत्र द्वारा किसी विद्यत धारा मापी जाती है, जाती है, उसे ऐमीटर (Ammeter) कहा जाता है। जिस यंत्र द्वारा किसी विद्युत परिपथ् के किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच के विभवांतर को मापा जाता है, उसे वोल्टमीटर (Voltmeter) कहा जाता है।
