श्वेत रुधिर कणिकाओं को मानव शरीर का " सैनिक" क्यों कहते हैं ?
उत्तर- श्वेत रक्त कणिकाएँ हमारे शरीर की बीमारियों से रक्षा करती हैं। वे सभी अवांछनीय पदार्थों को शरीर से बाहर भेजती है तथा शरीर में एण्टीबॉडिज बनाती है। इसलिए इन्हें 'शरीर का सैनिक' कहा जाता है।