उच्च संघटित पादपों में वहन तंत्र के क्या घटक हैं ?
उत्तर-उच्च संघटित पादपों में परिवहन के निम्नांकित भाग होते हैं-
(a) जाइलम वाहिनियाँ जो खनिज तथा जल को भूमि से शोषित करके पादप के शिखर तक ले जाती है।
(b) फ्लोएम वाहिनियाँ पत्तियों में तैयार भोजन पादप के अन्य भागों तक ले जाती हैं जिन्हें संचित करने की आवश्यकता होती है।

