स्तनधारी तथा पक्षियों में ऑक्सीजनित तथा विऑक्सीजनित रुधिर को अलग करना क्यों आवश्यक है ?
उत्तर-शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई प्रभावी तरह से रखने के लिए ऑक्सीजनित तथा विऑक्सीजनित रुधिर को अलग-अलग रखना आवश्यक है। यह तंत्र उन जन्तुओं के लिए आवश्यक है जिनको ऊर्जा की आवश्यकता अधिक है। स्तनधारियों तथा पक्षियों में ऊर्जा प्राप्त करने हेतु ऑक्सीजन की निरन्तर सप्लाई आवश्यक है।

