प्राणिसमपोषी जीव किसे कहते हैं ?
उत्तर-वैसे प्राणी जिसमें प्राणी समपोषण विधि से पोषण होता है, प्राणिसमपोषी कहलाता है। इसमें प्राणी अपना भोजन ठोस या द्रव के रूप में जन्तुओं के भोजन ग्रहण करने की विधि द्वारा ग्रहण करते हैं। इस प्रकार का लक्षण अमीबा, मेढक, मनुष्य आदि में पाया जाता है।
स्वपोषण की किन-किन परिस्थितियों का होना आवश्यक है ? इसके उपोत्पाद क्या हैं?

