श्वासनली या ट्रैकिया क्या है ?
उत्तर-श्वासनली या ट्रैकिया द्वारा श्वसन कीटों यथा टिड्डा तथा तिलचट्टा में होता है। ट्रैकिया शरीर में भीतर स्थित अत्यन्त शाखित हवा भरी नलिकाएँ हैं जो एक ओर सीधे उत्तकों के सम्पर्क में होती है तथा दूसरी और शरीर की सतह पर श्वास रन्ध्र नामक छिद्रों के द्वारा खुलती है। यह कीटों का श्वसन अंग है।

