दो या अधिक यौगिकों के बीच संयोजन अभिक्रिया इस प्रकार की अभिक्रिया में दो या उससे अधिक यौगिक परस्पर संयोग करके एक नए यौगिक का निर्माण करते हैं।
(i) कैल्सियम ऑक्साइड एवं जल के बीच संयोग - कैल्सियम
ऑक्साइड (कली-चूना) जल के साथ अभिक्रिया करके कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड (भखरा-चूना) का निर्माण करता है तथा पर्याप्त ऊष्मा उत्सर्जित होती है।
CaO + H2O → Ca(OH)2
भखरा-चूना का जलीय विलयन मकान की दीवारों पर सफेद रंग की पुताई करने में इस्तेमाल किया जाता है। यह वायु से CO₂ का अवशोषण करके धीरे-धीरे सफेद CaCO3 में परिवर्तित हो जाता है जिससे दीवार की चमक बढ़ जाती है।
