उत्तर👉 कुछ धातुओं के द्रवित ऑक्साइड एवं क्लोराइड से होकर विद्युत- धारा प्रवाहित करने पर वे अपघटित हो जाते हैं। इस अभिक्रिया में धातु कैथोड पर और ऑक्सीजन या क्लोरीन गैस ऐनोड पर मुक्त होती है।
उदाहरण (i) द्रवित सोडियम क्लोराइड का वैद्युत अपघटन-
द्रवित सोडियम क्लोराइड से होकर विद्युत-धारा प्रवाहित करने पर सोडियम क्लोराइड अपघटित हो जाता है। इसमें सोडियम धातु कैथोड पर और क्लोरीन गैस ऐनोड पर मुक्त होती है।
विद्युत-धारा
2NaCl → 2Na + Cl₂
(कैथोड पर) (ऐनोड पर)
(ii) द्रवित ऐलुमिनियम ऑक्साइड का वैद्युत अपघटन - द्रवित ऐलुमिनियम ऑक्साइड (Al₂O₃) से होकर विद्युत-धारा प्रवाहित
