लोहा एवं गंधक के बीच संयोग-लौहचूर्ण और गंधक के मिश्रण को गर्म करने पर आइरन सल्फाइड (फेरस सल्फाइड)

Satyam yadav
0

उत्तर 👉👉  लोहा एवं गंधक के बीच संयोग-लौहचूर्ण और गंधक के मिश्रण को गर्म करने पर आइरन सल्फाइड (फेरस सल्फाइड)

B. एक तत्त्व एवं एक यौगिक के बीच संयोजन अभिक्रिया

इस प्रकार की अभिक्रिया में एक तत्त्व किसी यौगिक के साथ संयोग करके एक नए यौगिक का निर्माण करता है।

(i) कार्बन मोनोक्साइड एवं ऑक्सीजन के बीच संयोग- कार्बन मोनोक्साइड ऑक्सीजन में जलकर कार्बन डाइऑक्साइड बनाता है।

2CO + O2 → 2CO2

(ii) सल्फर डाइऑक्साइड एवं ऑक्सीजन के बीच संयोग- सल्फर डाइऑक्साइड एवं ऑक्सीजन के बीच संयोग होने पर सल्फर ट्राइऑक्साइड बनता है।

2SO2 + O2 → 2SO3

C. दो या अधिक यौगिकों के बीच संयोजन अभिक्रिया इस प्रकार की अभिक्रिया में दो या उससे अधिक यौगिक परस्पर संयोग करके एक नए यौगिक का निर्माण करते हैं।

(i) कैल्सियम ऑक्साइड एवं जल के बीच संयोग-कैल्सियम ऑक्साइड (कली-चूना) जल के साथ अभिक्रिया करके कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड (भखरा-चूना) का निर्माण करता है तथा पर्याप्तऊष्मा उत्सर्जित होती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !