अभाज्य गुणनखंड विधि द्वारा 126 तथा 156 का महत्तम समापवर्तक (HCF) एवं लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) ज्ञात करें।

Er Chandra Bhushan
0

 


Bihar Board Class 10 Maths | 126 तथा 156 का HCF और LCM (Subjective)

प्रश्न:
अभाज्य गुणनखंड विधि द्वारा 126 तथा 156 का महत्तम समापवर्तक (HCF) एवं लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) ज्ञात करें।


हल:

Step 1: 126 तथा 156 का अभाज्य गुणनखंड करें।

126 = 2 × 3 × 3 × 7 = 2 × 32 × 7
156 = 2 × 2 × 3 × 13 = 22 × 3 × 13

Step 2: समान अभाज्य गुणकों का न्यूनतम घात लें (HCF के लिए)।

HCF = 21 × 31
HCF = 6

Step 3: सभी अभाज्य गुणकों का अधिकतम घात लें (LCM के लिए)।

LCM = 22 × 32 × 7 × 13

LCM = 3276


अतः,
महत्तम समापवर्तक (HCF) = 6
लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) = 3276

परीक्षा टिप: यह प्रश्न बिहार बोर्ड की परीक्षा में Subjective section में बार-बार पूछा जाता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !