उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस और अवतल लेंस को अपसारी लेंस क्यों कहते है ?
उत्तर :- उत्तल लेंस पर जब प्रकाश की समान्तर
किरणे आपतित होती है तो लेंस से अपवर्तन के बाद ये समान्तर किरणे एक बिंदु पर मिलाती है | इससे स्पस्ट होता है की उत्तल लेंस समान्तर किरणों को अभिसारित करता है | इस गुण के कारण इसे अभिसारी लेंस कहते है | जब प्रकाश की किरणें किसी अवतल लेंस पर पड़ती है तो लेंस से अपवर्तन के बाद ये समान्तर किरणे आपस में फैलती जाती है | अवतल लेंस प्रकाश की समान्तर किरणों को अपसारित कर देता है | इस गुण के कारण अवतल लेंस को अपसारी लेंस कहते है |