कोई वस्तु सजीव है, इसका निर्धारण करने के लिए हम किस मापदंड का उपयोग करेंगे?
उत्तर : सजीव वस्तुए निरंतर गति करती रहती है। चाहे वे सुप्त अवस्था में ही हो । बाह्य रूप से वे अचेत दिखाई देते है । उनके अणु गतिशील रहते है। इससे उनके जीवित होने का प्रमाण मिलता है ।
