मिश्रित खेती क्या है?
उत्तर : एक ही मौसम में एक ही खेत में दो या दो से अधिक फसलों को एक साथ बोने की पद्धति को मिश्रित खेती कहते हैं। इस प्रकार के फसलों को : कृषि की बोने के समय यह ध्यान रखना चाहिए कि जो फसलें एक साथ बोई जा रही हैं, उनका वर्धनकाल अलग-अलग हो। साथ ही एक फसल पर्याप्त जल की आवश्यकता वाली फसल हो, तो दूसरी कम जल की आवश्यकता वाली फसल हो तथा एक खाद्य फसल हो तो दूसरी-तीसरी दलहन, तिलहन वाली फसल हो। इस तरह से की गई खेती में फसलें एक साथ बोई जाती हैं, परन्तु अलग-अलग समय में काटी जाती है।

