भौगोलिक खोजों ने व्यापार-वाणिज्य पर किस प्रकार प्रभाव डाले ?
उत्तर : भौगोलिक खोजों ने व्यापार-वाणिज्य पर निम्नांकित रूप में प्रभाव डाले-
(i) व्यापार-वाणिज्य का विस्तार-नये-नये देशों की खोज से नये व्यापारिक सम्पर्क बना, जो यूरोपीय व्यापार-वाणिज्य पर क्रांतिकारी प्रभाव डाले। यूरोपीय व्यापार, जो भूमध्य और बाल्टिक सागर तक सीमित था, अब अटलांटिक, हिन्द तथा प्रशांत महासागर तक पहुँच गया।
(ii) यूरोपीय व्यापार पर से इटली के एकाधिकार की समाप्ति- भौगोलिक खोजों के पश्चात् यूरोपीय व्यापार पर से इटली का एकाधिकार समाप्त हो गया। अब उसके स्थान पर स्पेन, पुर्तगाल, हॉलैंड, इंग्लैंड तथा फ्रांस आदि देशों ने अपना आधिपत्य जमा बैठे।