उत्सर्जन और स्राव में अंतर लिखें।
उत्तर-उत्सर्जन और स्राव में अंतर निम्नलिखित हैं-
उत्सर्जन
(i) इस प्रक्रिया में उपापचय क्रियाओं में बने वर्ज्य पदार्थों को शरीर से बाहर निकाला जाता है।
(ii) इसमें उत्सर्जी पदार्थ बनते हैं।
(iii) त्वचा, फेफड़े, यकृत आदि उत्सर्जन अंग होते हैं।
स्राव
(i) इस प्रक्रिया में ग्रन्थियों द्वारा द्रव स्रावित किये जाते हैं।
(ii) इसमें अन्तःस्रावी और बहिस्रावी • ग्रन्थियाँ स्राव करती हैं।
(iii) पाचक ग्रन्थियाँ, यकृत और सभी हॉर्मोन ग्रन्थियाँ स्राव करती हैं।

