विद्युत धारा, विभवांतर एवं प्रतिरोध की परिभाषा दें। इनके S.I. मात्रक भी लिखें।
उत्तर-विभवांतर (Potential difference) एकांक धन आवेश को बिंद से दूसरे बिंद तक ले जाने में, जितना कार करना पड़ता है वह उन दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर कहलाता है। इसका S.I. मात्रक वोल्ट (V) है। विद्यत धारा (Electric current) - आवेश. के प्रवाहित होने की दर को विद्यत् धारा कहते हैं। इसका S.I. मात्रक ऐम्पियर (A) है। प्रतिरोध (Resistance) -प्रतिरोध किसी चालक का वह गुण है जिसके कारण वह नालक से होकर विद्यते धारा प्रवाहित होने का विरोध करता है। इसका S.I. मात्रक ओम (2) होता है।
