उत्तर 👉 हम पहले पढ़ चुके हैं कि दो या अधिक परमाणु परस्पर संयोग करके अणु का निर्माण करते हैं। जब कोई पदार्थ (तत्त्व या यौगिक) किसी दूसरे पदार्थ के साथ संयोग करता है तब उन पदार्थों के अणु परमाणुओं में टूट जाते हैं और इन्हीं परमाणुओं के पुनर्संगठन (rearrangement) से भिन्न पदार्थ के अणु बनते हैं। इस प्रक्रिया को रासायनिक अभिक्रिया कहते हैं। अतः
जब कोई पदार्थ अकेले ही या किसी अन्य पदार्थ से क्रिया करके भिन्न गुण वाले एक या अधिक नए पदार्थों का निर्माण करता है, तब वह प्रक्रिया रासायनिक अभिक्रिया कहलाती है।