पानी की सतह पर रखने पर कोई वस्तु क्यों तैरती या डूबती है?
Ans:- पानी की सतह पर रखने पर कोई वस्तु तैरती या डूबती है ये इनके घनत्वों में अंतर के कारण होता है। (1) यदि पानी की सतह पर रखी गई वस्तु का घनत्व पानी के घनत्व से कम होगा तो वह वस्तु तैरती रहेगी। (2)यदि पानी की सतह पर रखी गई वस्तु का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होगा तो वस्तु डूब जाएगी।