. हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के क्या परिणाम हो सकते हैं
उत्तर-रुधिर की औसत हीमोग्लोबिन मात्रा किसी भी लिंग में 14.5g प्रति 100 ml. रुधिर है। यदि हीमोग्लोबिन की मात्रा रुधिर में कम होती है, इसकी O, की वहन क्षमता भी घट जाती 2 है। अतः वह मानव 02 की कमी के लक्षण दर्शाता है, जैसे साँस फूलना जो कि अक्सर लोहे की कमी से हुये एनीमिया का पहला लक्षण है।

