उत्तर⇒अकेले न तो ऑक्सीकरण होता है और न अवकरण। ये दोनों प्रक्रियाएँ सदैव साथ-साथ होती हैं। इस कथन को दिए गए उदाहरणों के द्वारा समझा जा सकता है।
उदाहरण (i) जब क्यूप्रिक ऑक्साइड (CuO) को हाइड्रोजन के साथ गर्म किया जाता है तब कॉपर धातु और जल बनता है।
2H2+O2→2H₂O
ऊपर के उदाहरण में हाइड्रोजन ऑक्सीजन प्राप्त कर ऑक्सीकृत हुआ। अतः, हाइड्रोजन अवकारक है। ऑक्सीजन हाइड्रोजन प्राप्त कर अवकृत हुआ, अतः ऑक्सीजन ऑक्सीकारक है।
ऑक्सीकरण - अवकरण या रेडॉक्स अभिक्रियाओं के कुछ अन्य उदाहरण निम्नलिखित हैं-
ZnO + C → Zn + CO
2PbO + C → 2Pb + CO₂
