पृथ्वी पर ये सम्पदा कौन सी है :-
• पृथ्वी की सबसे बाहरी परत को स्थलमण्डल कहते हैं।
• पृथ्वी की सतह से लगभग 75% भाग पर पानी है । यह भूमिगत रूप में भी पाया जाता है। यह समुद्र, नदियों, झीलों, तालाबों आदि के रूप में है । इन सब को मिलाकर जलमण्डल कहते हैं।
• वायु जो पृथ्वी पर एक कम्बल की तरह कार्य करता है । वायुमण्डल कहलाता है ।