वायुमण्डल की भूमिका :-
Ans:- वायु ऊष्मा की कुचालक है - वायुमण्डल दिन के समय और वर्ष भर पृथ्वी के औसत तापमान को लगभग नियत रखता है ।
यह दिन के समय तापमान में अचानक वृद्धि को रोकता है और रात के समय ऊष्मा को बाहरी अन्तरिक्ष में जाने की दर को कम करता है जिससे रात अत्यधिक ठण्डी नहीं हो पाती ।
उदहारण :- पृथ्वी की इस स्थिति की तुलना चन्द्रमा की स्थिति से कीजिए जहाँ कोई वायुमण्डल नहीं है वहा रात का तापमान - 90°C और दिन का तापमान, 110°C साथ ही वहाँ हवा एवं पानी का अभाव रहता है ।
