ब्रायोफाइटा को पादप जगत का उभयचर क्यों कहा जाता है ?
उत्तर:- ब्रायोफाइट्स स्थलीय पौधों में सबसे सरल हैं। ब्रायोफाइटा में जाइलम और फ्लोएम ऊतक की कमी होती है। उनमें असली जड़, तना और पत्तियों का अभाव होता है। ब्रायोफाइट्स को पादप जगत के उभयचर के रूप में जाना जाता है क्योंकि वे मिट्टी में रहते हैं लेकिन यौन प्रजनन के लिए पानी की आवश्यकता होती है।