विभज्योतकी ऊतक किसे कहते हैं?
Ans:- विभाज्योति की ऊतक जीवित कोशिका द्वारा बना होता है जिसमें विभाजन की क्षमता होती है। इस उत्तक की कोशिका छोटी अंडाकार या बहुभूजी होती है। इन कोशिका में रसधानी अनुपस्थित रहती है। एक बड़ा केंद्रक रहता है और इसकी कोशिका सेल्युलेज की बनी होती है ।