चमक

Satyam yadav
0

उत्तर👉 चमक-धातु की सतहें विशिष्ट चमकवाली होती हैं जिसे धातुई चमक (metallic lustre) कहते हैं। ऐलुमिनियम और मैग्नीशियम की सतहें सफेद, सोना की सतह पीली एवं ताँबा की सतह लाल दिखाई देती है।

अपवाद - ग्रैफाइट एवं आयोडीन भी चमकीली होती हैं, किंतु ये अधातु हैं।

8. कठोरता - सभी धातुएँ कठोर (hard) होती हैं, लेकिन सभी

धातुओं की कठोरता एकसमान नहीं होती है। सोडियम एवं पोटैशियम धातुएँ मुलायम होती हैं जिन्हें चाकू से काटा जा सकता है, लेकिन लोहा, कॉपर आदि धातुओं की कठोरता इतनी अधिक होती है कि उन्हें चाकू से काटना संभव नहीं है।

9. ध्वनि- हथौड़े से पीटे जाने पर धातुओं से एक विशेष प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है जिसे धातुई ध्वनि (metallic sound) कहते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !