बाह्य श्वसन एवं अंतः श्वसन में अंतर बताइए।
उत्तर:– बाह्य श्वसन एवं अंतः श्वसन में अंतर:–
बाह्य श्वसन (External Respiration)
1. इस क्रिया में वायु की ऑक्सीजन को अंतः श्वसन के लिए कोशिका के जीव-द्रव्य तक पहुँचाया जाता है।
2. विभिन्न प्रकार के जीवों में इस क्रिया के लिए विभिन्न प्रकार के श्वसनांग होते हैं।
3. इस क्रिया में प्रायः निम्नलिखित चरण होते हैं:–
(i) श्वासोच्छ्वास (Breathing)।
( ii) श्वसनांगों में गैसों का आदान-प्रदान।
(iii) श्वसनांगों से वायु की O₂ का ऊतकों (Tissues) तक पहुँचना।
(iv) कोशिकाओं में गैसों का आदान-प्रदान।
(v) निष्कासित CO, को श्वसनांगों तक लगाकर बाहर वायुमंडल में छोड़ना।
अंतः श्वसन (Internal Respiration)
1. इस क्रिया में कोशिका के अंदर भोज्य पदार्थों का ऑक्सीकरण होता है।
2. यह क्रिया कोशिका के अंदर कोशिका-द्रव्य एवं माइटोकॉण्ड्यिा में संपन्न होती है।
3. इस क्रिया में प्रायः दो मुख्य चरण होते
(i) ग्लूकोज अणु को पाइरुविन अम्ल में तोड़ना।
(ii) पायरुविक अम्ल को ऑक्सीजन की उपस्थिति में विघटित कर निकली ऊर्जा को ATP नामक अणुओं में उच्च ऊर्जा बंधों के रूप में अनुबंधित करना।